पुलिस में ग्रेड पे को लेकर आक्रोश, सीएम ने की कमेटी गठित जल्द होगा मामले का निपटारा

ख़बर शेयर करें

देहरादून उत्तराखंड पुलिस के जवानों के ग्रेड पे में हुई कटौती के मामले में पुलिस जवानों का सब्र अब टूटने लगा है हालांकि पुलिस मुख्यालय स्तर पर पहले ही इस विषय मे एक प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। उत्तराखंड में पुलिस जवानों के आंदोलन का ये दूसरा दौर माना जा रहा है। इससे पहले जवानो ने विरोध दर्ज कराते हुये कई वर्ष पहले काली फीती बांधते हुये विरोध दर्ज कराया था।आज कई वर्षों बाद काली फीती को काले मास्क की शक्ल देते हुये विरोध दर्ज कराना शुरु कर दिया गया है। वजह  प्रमोशन नहीं होने पर मिलने वाले ग्रेड पे में भी भारी कटौती कर दी गई है। कांस्टेबल को 20 साल की सेवा करने के बाद 4600 नहीं बल्कि 2800 रुपये का ग्रेड पे ही दिया जाएगा।।पुलिसकर्मियों के विरोध व समस्या को देखते हुये सीएम ने मामले के निस्तारण के लिये कमेटी का गठन कर दिया था लेकिन अभी तक कमेटी ने क्या निर्णय लिया और कल निकला ये स्पष्ट नही हो सका है।  ऐसे समझें ग्रेड वेतनमान को कॉन्स्टेबल को 10 साल की सेवा करने के बाद हेड कांस्टेबल का ग्रेड पे दिया जाता है। 20 साल में सब इंस्पेक्टर का ग्रेड व 30 साल की सेवा में इंस्पेक्टर का ग्रेड पे दिया जाता है।पुलिस विभाग में कांस्टेबल के प्रमोशन की प्रक्रिया कई वर्षों से चली आ रही है। लेकिन प्रमोशन नहीं मिलने की स्थिति में तीन पदों का ग्रेड वेतनमान अनिवार्य रूप से दिया जाता है।
नया आदेश के अनुसार उनके ग्रेड पे में 1800 रुपये ग्रेड पे तक की कटौती होगी ।सातवां वेतनमान आयोग ने इसमें संशोधन कर स्पष्ट कर दिया था कि 10 साल के संतोषजनक कार्य पर 2400 रुपये ग्रेड पे 20 साल की सेवा करने पर 4600 रुपये ग्रेड पे और 30 साल संतोषजनक सेवा करने पर 4800 रुपये ग्रेड पे दिया जाएगा। अब  जारी लिखित आदेश में कहा गया है कि कांस्टेबल को 20 साल की संतोषजनक सेवा करने पर 2800 रुपये ग्रेड वेतनमान दिया जाएगा। सीधे तौर पर 1800 रुपये की कटौती की गई है।पुलिस महानिदेशक ने कहा है कि मामले के लिए सीएम तीरथ ने कमेटी बना दी थी।जल्द ही मामले में पैरवी करते हुए उचित समाधान जवानों का कराया जाएगा।जवानों की मांग जायज़ है।