आबकारी विभाग में तबादले करने से पहले अधिकारियों को बेहतर एक्सरसाइज करने के साथ ही धरातल की जानकारी लेना भी काफी महत्वपूर्ण है हाल ही में हुए तबादलों में विभाग से एक बार फिर बड़ी चूक हुई जिसको समय से अधिकारियों ने सुधार भी लिया दरअसल आबकारी मुख्यालय द्वारा उप आबकारी निरीक्षक देवेंद्र पुंडीर को पहले कौड़िया चेक पोस्ट कोटद्वार तैनाती दी गई लेकिन वहां पहले से ही अधिकारी की तैनाती होने के चलते मुख्यालय बैकफुट पर आया और उनकी पोस्टिंग नारसन चेक पोस्ट हरिद्वार कर दी गई वहीं दूसरे मामले में मनोहर पत्याल को जनपदीय प्रवर्तन में उधम सिंह नगर भेजा गया लेकिन वहां पर मौजूद लालू राम का तबादला तक नहीं किया गया था अब एक ही स्थान पर दो व्यक्ति होने के चलते मुख्यालय को तबादलों में फेरबदल करना पड़ा और लालू राम को क्षेत्र 4 बाजपुर की जिम्मेवारी दी गई। तबादलो को लेकर मुख्यालय में बैठे अधिकारियों की जल्दबाजी खुद अब उनकी फजीहत करवा रही है ऐसे में तबादलों से पहले संपूर्ण जानकारी लेने की जरूरत है जिससे आबकारी विभाग के तबादले मजाक बनकर न रह जाएं।