आबकारी विभाग में तबादले बन रहे मजाक

ख़बर शेयर करें

देहरादून, आबकारी विभाग में तबादलों के बाद छुट्टी और बाद में तबादलो में संशोधन का विभाग में अब प्रचलन सा चल पड़ा है। तबादलो के बाद ज्वाइन ना करने वालो पर कार्रवाई करने बजाए तबादलो में संशोधन किसी के गले नही उतर रही है। जहां एक तरफ शासन तबादलो के बाद तत्काल तैनाती स्थल पर ज्वाइन करने के निर्देश जारी कर रहा है वही तबादलो के बाद आबकारी विभाग के अधिकारी तैनाती स्थल पर जाने के बजाए छुट्टी पर जाने को ज्यादा मुनासिब समझने लगे है। पूर्व में हुए तबादलो में राजीव चौहान को नैनीताल से देहरादून तबादला किया गया जिसके बाद वो छुट्टी पर चले गए थे और बाद में उन्हें मंडलीय प्रवर्तन नैनीताल बना दिया गया, वही मनोज उपाध्यय को नैनीताल मण्डली प्रवर्तन की जिम्मेदार दी गई लेकिन उन्होंने भी वहां ज्वाइन नही किया और उनका तबादला फिर देहरादून प्रवर्तन में कर दिया। सूत्रों के अनुसार अब एक बार फिर हालही में जारी निरीक्षकों के तबादला के बावजूद निरीक्षक सुजात हसन ज्वाइन करने के बजाए छुट्टी पर है। ऐसे में आबकारी विभाग में चल रही इस प्रथा से सिस्टम पर सवाल खड़े होना भी लाजमी है।