देहरादून
शैक्षणिक संस्थान सरस्वती प्रोफेशनल डिग्री कॉलेज जगजीतपुर हरिद्वार के कथित छात्रों के नाम से वर्ष 2015-16 में जिला समाज कल्याण अधिकारी हरिद्वार द्वारा प्रदान की गई छात्रवृत्ति धनराशि के संबंध में रुपए 41 लाख 42 हजार 600 का घोटाला पाए जाने पर थाना कनखल पर मुकदमा अपराध संख्या 155 वर्ष 2020 में पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना से पाया गया कि तत्कालीन सहायक समाज कल्याण अधिकारी टीकाराम मलेथा जो वर्तमान में जनपद चमोली में प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी नियुक्त है के द्वारा कथित 91 छात्रों का फर्जी भौतिक सत्यापन दर्शा कर शैक्षणिक संस्थान के स्वामी संचालक को आर्थिक रूप से अवैध लाभ पहुंचाकर सरकारी धन की हानि की गई है इस संबंध में शासन से भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत विवेचना किए जाने की अनुमति प्राप्त की गई और वर्तमान में विवेचना निरीक्षक सुंदरम शर्मा विशेष अन्वेषण दल हरिद्वार द्वारा संपादित की जा रही है टी आर मलेथा को अपना पक्ष प्रस्तुत करने हेतु विभिन्न माध्यमों से सूचित किया गया लेकिन उपस्थित नहीं हुए फल स्वरुप आज दिनांक 10 अक्टूबर 2021 को उनके निजी आवास 126 ऑब्लिक फाइव खन्ना नगर ज्वालापुर हरिद्वार मैं नोटिस चस्पा किया गया है इनके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जानी है इस अभियोग में संस्थान के स्वामी संचालक जगदीश विरमानी पुत्र किशन लाल निवासी किशन पुरी जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई के उपरांत आरोप पत्र बांधने न्यायालय प्रेषित किया जा चुका है