स्वास्थ्य विभाग में संविदा कर्मियों को आगामी कैबिनेट के बाद मिल जायेगी नियुक्ति…..

ख़बर शेयर करें

देहरादून, उत्तराखंड में कोविड-19 के दौर में राजकीय मेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्पताल में आउटसोर्स से रखे गए कर्मचारियों को लेकर सरकार जल्द राहत देने जा रही है। आउटसोर्स कर्मियों को स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग में खाली पदों के सापेक्ष समायोजन किए जाने का प्रस्ताव आगामी कैबिनेट में रखा जाएगा।। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर कार्य करने वाले संविदा कर्मियों को आगामी कैबिनेट में सरकार बड़ी सौगात देने जा रही है इसका फैसला सरकार के स्तर से कर लिया गया है।।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले