उत्तराखंड में 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी खेमों में सरगर्मी तेज हो चुकी है, सत्ता पक्ष और विपक्ष चुनावी रण को लेकर अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं। इस कड़ी में विपक्षी दल कांग्रेस ने भी चुनावी समीकरण को पलटने के लिए अपनी कमर कस ली है। दरअसल, आज गुरुवार को कांग्रेस भवन में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि आगामी तीन महिनों तक पार्टी लके वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता जनता के मध्य उतरेंगे और विधानसभा स्तर पर स्थानीय मुद्दों को लेकर जन जागरण व धरना प्रदर्षन करेंगे।
वहीं इस कड़ी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कांग्रेस आगामी 16 फरवरी को कांग्रेस पार्टी राज्यपाल आवास का घेराव करेगी।


