बिजली, पानी के बिल माफी को लेकर कांग्रेस ने दिया धरना

ख़बर शेयर करें

 कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आज कोविड नियमों का पालन करते हुए प्रदेश मुख्यालय, देहरादून में सांकेतिक धरने में भागीदारी की। उन्होंने प्रदेश सरकार से कोरोना महामारी में लागू कोविड कर्फ्यू के दौरान बिजली-पानी बिल व हाउस टैक्स की माफी तथा टैक्सी, मैक्सी, ऑटो, विक्रम, बस, ट्रक, मैजिक, होटल, पर्यटन उद्योग, रेस्टोरेंट व व्यापारी वर्ग को टैक्स में राहत प्रदान करने की मांग की। 

यह भी पढ़ें -  मेडिकल बनाने को लेकर अस्पताल में डॉक्टरों के बीच हुई मारपीट, स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल... जांच टीम गठित

उन्होंने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि सूबे की लचर स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के साथ साथ टीकाकरण के वायदे को पूरा करे।
इस दौरान महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, सूरत सिंह नेगी व अन्य वरिष्ठजन रहे मौजूद।