उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने जमकर हंगामा काटा कांग्रेस के विधायक प्रतीकात्मक रूप से हाथों में गन्ना लेकर विधानसभा पहुंचे इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से विधायकों को विधानसभा के बाहर ही रोक दिया गया इस बीच विधायकों और पुलिस अधिकारियों के बीच जमकर बहस हुई वहीं कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन का कहना है कि सरकार की तरफ से किसानों के मुद्दे पर बड़े-बड़े वादे किए जा रहे हैं जबकि धरातल पर किसानों को कोई लाभ नहीं हो रहा है गन्ना किसानों का बकाया भुगतान अब तक नहीं किया गया है इसके साथ ही नए कृषि कानून से किसानों को और भी नुकसान होने वाला है इन सभी विषयों को आज सदन में उठाया जाएगा