कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह मुख्यमंत्री को देने जायेंगे फूलो का गुलदस्ता….

ख़बर शेयर करें

देहरादून, अंकिता भंडारी हत्याकांड, यूकेएसएसएससी, विधानसभा बैक डोर भर्ती के मामले को लेकर कल सचिवालय कूच करने जा रहे कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने दावा किया है कि वह मुख्यमंत्री को फूलों का गुलदस्ता भेंट करने जाएंगे यदि सरकार उनकी मांगों पर सीबीआई जांच की संस्तुति कर देती है प्रीतम सिंह ने कहा कि वह लगातार जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर सरकार के सामने अपनी मांग रहे हैं लेकिन अभी तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है उन्होंने कहा कि 21 तारीख को होने वाले प्रदर्शन में राज्य भर से तमाम लोग जुटेंगे जो सचिवालय कूच में भी दिखाई देंगे।। उन्होंने कहा कि यदि उससे पहले सरकार उनकी मांगें मान लेती है तो वह आंदोलन को टाल देंगे।।