देहरादून, कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह का गुस्सा उस समय पुलिस अधिकारियों पर फूट गया जब वह डीजीपी से मिलने पुलिस मुख्यालय पहुंचे और उनके पुलिस मुख्यालय पहुंचने की सूचना तक डीजीपी को नहीं दी गई थी।। कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह को जब डीजीपी के केदारनाथ धाम में होने की सूचना मिली तो उनका पारा एकदम चढ़ गया जिसके बाद उन्होंने मुख्यालय में मौजूद अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई।। दरअसल कांग्रेसी विधायक प्रीतम सिंह और आदेश चौहान ने डीजीपी से मिलने के लिए समय लिया था लेकिन कम्युनिकेशन गैप होने के चलते उनकी मुलाकात डीजीपी से नहीं हो पाई जिसके बाद प्रीतम सिंह ने वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों पर ही अपना गुस्सा निकालना शुरू कर दिया, हालांकि मामला बढ़ता देख मुख्यालय में मौजूद अधिकारियों के द्वारा एसएसपी देहरादून को पुलिस मुख्यालय बुलाया गया।। अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद प्रीतम सिंह ने अपनी बात एसएसपी देहरादून के सामने रखी, जिसके बाद उनका गुस्सा भी शांत हुआ…