स्वास्थ्य और स्वास्थ्य शिक्षा विभाग के विभीषण करा रहे फर्जी नमो से शिकायत। सिस्टम असहज, काम काज भी हो रहा प्रभावित….

ख़बर शेयर करें

देहरादून, उत्तराखंड स्वास्थ्य परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग का तो भगवान ही मालिक है।। यहां के चंद मुलाजिम विभाग में विभीषण बने हुए हैं , जो पूरे सिस्टम को अपनी फर्जी शिकायतों से हासिए पर खड़ा करने का काम कर रहे हैं।। एक के बाद एक फर्जी नाम पते से हो रही शिकायत बताती है कि विभाग में किस प्रकार की आफत का सामना आलाधिकारियों को करना पड़ रहा है, जिससे सरकारी कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं, एक तरफ सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का बीड़ा स्वास्थ्य विभाग के कंधों पर है तो वही चंद विभीषण से भी सतर्क रह कर कार्य करना भी खासा महत्वपूर्ण है।। विभाग के चंद मुलाजिम अपने निजी स्वार्थों के चलते फर्जी शिकायतें करते हुए पूरे सिस्टम को असहज करने का जी तोड़ प्रयास कर रहे हैं ।। जिसके चलते तमाम जांच भी गतिमान है, अब विभाग में चल रही जांच की आंच किसी पर आए या ना आए लेकिन सरकारी कार्यों में व्यवधान जरूर पैदा की जा रही हैं। हालातों को देखते हुए अधिकारियों को अब विभाग के भीतर मौजूद विभीषण को चिन्हित करते हुए उन पर कार्रवाई करने की जरूरत है जिससे फर्जी शिकायत से विभाग के कार्यों में व्यवधान उत्पन्न ना हो सके।।