राज्य में तेजी से कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है वही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी लापरवाही साबित हो रहे हैं राज्य में रैपिड एंटीजन किट समाप्ति की कगार पर है वही सप्लाई करने वाली कंपनी ने भुगतान ना किए जाने की सूरत में किट सप्लाई ना किए जाने को लेकर पत्र लिखा है कम्पनी ने समय से पैसा भुगतान नहीं होने पर एंटीजन किट सप्लाई रोके जाने को कहा है दरअसल आईसीएमआर द्वारा अधिकृत कंपनियों से ही स्वास्थ्य विभाग को एंटीजन किट को क्रय करना है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी दो करोड़ से ज्यादा का सामान लेने के बावजूद भी कंपनियों का भुगतान नहीं कर रहे हैं जिसके चलते कंपनियों के द्वारा भी अब एंटीजन किट सप्लाई करने से इंकार कर दिया है स्वास्थ्य विभाग वर्तमान में माई लेब कंपनी से एंटीजन किट क्रय कर रही है। जिसका विभाग को लगभग 2 करोड़ का भुगतान करना है। जबकि सरकार की तरफ से स्वास्थ्य विभाग को प्रयाप्त बजट दिया गया है। हालांकि कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के अनुसार विभाग को आवश्यकता के अनुसार बजट दिया जा रहा है आपदा मद का सबसे ज्यादा बजट कोविड के लिए दिया गया है जिससे लोगो किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।
