नए आबकारी आयुक्त रणवीर सिंह चौहान ने आज आबकारी मुख्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया ।। उन्होंने आबकारी विभाग में राजस्व टारगेट पूरा करने को अपनी प्राथमिकता बताते हुए जरूरत के हिसाब से नए संशोधन करने की बात कही है।। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग में राजस्व एकत्र करना सबसे बड़ी चुनौती है कोविड-19 के कारण राजस्व में कमी जरूर हुई है लेकिन इसे जल्द व्यवस्था बेहतर करते हुए इससे पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ समीक्षा होती रहेगी जिससे आबकारी विभाग की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में बल मिलेगा।।