स्वास्थ्य विभाग पर सीएम की पैनी नजर, कोरोना वैक्सीन को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी

ख़बर शेयर करें

– उत्तराखंड में कॉविड वैक्सीन को लेकर सरकार बेहद गंभीर है और नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत लगातार इसकी समीक्षा कर रहे हैं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का कहना है कि राज्य में कोविड वैक्सीन हर उस शख्स तक पहुंचनी चाहिए जिसे इसकी आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों के साथ कोविड वैक्सीनेशन को लेकर बैठक की और कहा कि वैक्सीनेशन सिर्फ जिला या तहसील स्तर पर ही नहीं होना चाहिए बल्कि पंचायत स्तर पर भी वैक्सीनेशन किया जाना चाहिए ताकि उत्तराखंड के आखरी छोर पर बैठे व्यक्ति को भी इसका लाभ मिल सके।