कुंभ के दौरान टेस्टिंग के नाम पर हुए करोड़ों के फर्जीवाड़े को लेकर जहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जांच जांच का खेल रहे हैं वहीं सरकार ने इस पूरे प्रकरण पर सख्ती दिखाना भी शुरू कर दिया है।। मामला पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल का है लिहाजा वर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी इस मामले को लेकर खासे गंभीर दिखाई दे रहे हैं ।। उन्होंने कहा कि हरिद्वार यह मामला उनके मुख्यमंत्री बनने से पहले का है, लेकिन जो भी लोग इस मामले में दोषी पाए जाएंगे उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।। हरिद्वार में कोरोना टेस्ट के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वालों को सरकार छोड़ने वाली नहीं है, साथ ही सीएम तीरथ सिंह रावत के बयान से साफ होता है कि उन्होंने पूर्व सरकार का मामला बताकर सवाल भी खड़े कर दिए हैं,लेकिन यह साफ है कि सरकार इस मामले पर गंभीरता बढ़ते हुए और जो लोग दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई होना तय है।।