सीएम ने दी राज्य के लोगो को कई सौगात

ख़बर शेयर करें

राज्य सरकार इन दिनों विभिन्न योजनाओं के लिए बजट स्वीकृत करने में जुटी हैं. राज्य की विभिन्न योजनाओं में सरकारी खजाना खोलने की इस कड़ी में सरकार ने देहरादून, पौड़ी और हल्द्वानी में विभिन्न कार्यों के लिये बजट की स्वीकृति दी है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हाल ही में पिथौरागढ़ और बागेश्वर के दौरे पर रहे इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं को लेकर दिए प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। सीएम ने जनपद देहरादून, पौड़ी उत्तरकाशी एवं बागेश्वर के 06 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की पौत्रियों के विवाह हेतु 3 लाख की धनराशि स्वीकृत की है। इस तरह 50 हजार की धनराशि प्रति आवेदक को उपलब्ध होगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड मुक्त विश्व विद्यालय हल्द्वानी में अतिथि गृह, कुलपति आवास एवं बहुउदेश्यीय भवन हेतु फर्नीचर फिक्सिंग कार्य हेतु 928.55 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। यह धनराशि विश्व विद्यालय द्वारा स्वयं के संसाधनों से व्यय की जायेगी।सरकार के द्वारा लच्छीवाला नेचर पार्क के पुनर्निमाण संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस नेचर पार्क का निर्माण दो चरणों में किया जायेगा जिस पर 1008.35 लाख का व्यय आगणित है। इसके लिये कैम्पा मद में भी एक करोड़ की धनराशि प्रविधानित है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा जनपद पौड़ी के विधानसभा क्षेत्र चौबटाखाल के विकासखण्ड एकेश्वर में पाटीसैंण तछवाड़ एकेश्वर मोटर मार्ग के सुधारीकरण एवं डामरीकरण के लिये 306.42 लाख तथा विधानसभा क्षेत्र घनसाली के अंतर्गत कोट से चौठारा होते हुए हुन्ण तक मोटर मार्ग निर्माण हेतु 28.04 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री रावत ने घोषणा के तहत विकास खण्ड जयहरीखाल के अन्तर्गत मोलखण्डी अकरी तथा मोलखण्डी सकरी हेतु मोटर मार्ग नव निर्माण हेतु भी 17.24 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।