सीएम ने आवासहीन परिवारों को बांटी राशन किट

ख़बर शेयर करें

देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नालापानी चौक पर आवासहीन परिवारों को अक्षयपात्र संस्था के सहयोग से राशन किट का वितरण किया।इसी के साथ अस्थाई प्रवास वाले घुमंतु समुदाय के लाभार्थियों के मोबाइल टीकाकरण अभियान की भी शुरुआत उन्होंने की।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण का लक्ष्य रखा है।ऐसे में हर वर्ग,समुदाय का टीकाकरण किया जाएगा।आवासहीन,मलिन बस्तियों में रहने वाले हर व्यक्ति का टीकाकरण होगा।साथ ही उन्हें सरकारी सहायता भी प्रदान की जाएगी।इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत,विधायक उमेश शर्मा काऊ,खजानदान,मुख्य चिकित्साधिकारी डा मनोज उप्रेती,जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा सुधीर पांडेय,रायपुर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा आनंद शुक्ला आदि उपस्थित रहे।