सीएम ने 24 घंटे में की अपने तीनो पीआरओ की छुट्टी

ख़बर शेयर करें

देहरादून सीएम पुष्कर सिंह धामी के तीन नए पीआरओ को हटाने के आदेश भी जारी हो गए।तीन नए पीआरओ  मुलायम सिंह रावत,सत्यपाल सिंह,राजेश सेठी की तैनाती वाला आदेश निरस्त कर दिया गया है।इन आदेशों को लेकर कई चर्चाएं एकाएक शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें -  कोटद्वार में विवादित भूमि पर बनने वाला बीजेपी का जिला कार्यालय अधर में, वक्फ बोर्ड ने किया था उक्त भूमि पर खुद का दावा… सीएम धामी को फिर लिखेंगे जांच के लिए पत्र...