सीएम धामी का जीरो टॉलरेंस फॉर्मूला कर रहा भ्रष्टाचार पर प्रहार,रिश्वत लेते रंगे हाथ हुआ चौकी प्रभारी गिरफ्तार, सतर्कता टीम की बड़ी कार्रवाई…

ख़बर शेयर करें

देहरादून: भ्रष्टाचार के विरुद्ध सतर्कता अधिष्ठान ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए आईएसबीटी थाना, पटेलनगर देहरादून के चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक (उ0नि0) देवेश खुगशाल को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई दिनांक 14 मई 2025 को सतर्कता अधिष्ठान, सैक्टर देहरादून की ट्रैप टीम द्वारा की गई।

शिकायतकर्ता द्वारा सतर्कता अधिष्ठान में एक लिखित शिकायत दी गई थी, जिसमें उल्लेख किया गया कि जावेद नामक व्यक्ति ने बजांरावाला, देहरादून में भूमि विवाद को लेकर शिकायत की थी। इस मामले की जांच आईएसबीटी चौकी इंचार्ज देवेश खुगशाल कर रहे थे। शिकायतकर्ता का आरोप था कि चौकी प्रभारी ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की धमकी देकर, जांच में राहत देने के एवज में 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता व उसके मित्र रिश्वत नहीं देना चाहते थे और दोषी अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें -  सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता निलंबित, भ्रष्टाचार के खिलाफ धामी सरकार की कड़ी कार्रवाई जारी

सतर्कता अधिष्ठान ने शिकायत की गोपनीय जांच की, जिसमें आरोप प्रथम दृष्टया सत्य पाए गए। तत्पश्चात अधिष्ठान ने एक ट्रैप टीम गठित कर नियमानुसार कार्रवाई की। आज, दिनांक 14/5/2025 को टीम ने उपनिरीक्षक देवेश खुगशाल को शिकायतकर्ता से 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ जारी है और प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की विवेचना की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  देहरादून में निकली तिरंगा यात्रा, मुख्यमंत्री ने ऑपरेशन तिरंगा की सफलता पर सेना के शौर्य और पराक्रम को किया नमन....

सतर्कता निदेशक डॉ. वी. मुरूगेसन द्वारा ट्रैप टीम को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

सतर्कता अधिष्ठान ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि यदि कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी अपने पद का दुरुपयोग कर रिश्वत की मांग करता है या अवैध संपत्ति अर्जित करता है, तो इसकी सूचना निडर होकर टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 या व्हाट्सऐप नंबर 9456592300 पर दें। यह कदम भ्रष्टाचार के विरुद्ध जन-सहभागिता से लड़ाई में सहायक सिद्ध होगा।