लगातार भ्रष्ट अधिकारियों पर चल रहा सीएम धामी का चाबुक…आबकारी विभाग में बढ़ रहे अवैध वसूली के मामले…1064 बन रहा भ्रष्ट अधिकारियों के लिए काल..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड आबकारी विभाग में एक के बाद एक अवैध वसूली का मामला सामने आ रहा है जिस पर धामी सरकार का चाबुक भी बदस्तूर चल रहा है। पहले उधम सिंह नगर में अवैध वसूली जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा को भारी पड़ी, तो अब चमोली जनपद के कर्नप्रयाग में मौजूद आबकारी निरीक्षक पर भी विजिलेंस के द्वारा सख्त कार्रवाई की गई ।। दरअसल आबकारी विभाग में हो रहे इस गोलमाल के पीछे अब तरह-तरह की बातें भी होने लगी है कि आखिरकार अधिकारी किस शह पर अवैध वसूली कर रहे हैं जो मामले पकड़ में आ रहे हैं उनका तो खुलासा हो जा रहा है लेकिन सूत्र की माने तो कई मामले अभी भी मुख्यमंत्री पोर्टल पर मौजूद है जिन पर जल्द कार्रवाई होने की तैयारी भी की जा रही है।। सरकार के द्वारा जब से भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम छेड़ते हुए 1064 पोर्टल की शुरुआत की गई है तब से ही भ्रष्टाचार के मामले भी लगातार खुल रहे हैं आबकारी विभाग में मौजूदा समय में हालात बद से बत्तर हो चुके हैं जिस पर सीएम धामी पहले ही चिंता व्यक्त कर चुके हैं। सीएम ने पहले ही भ्रष्ट अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हुए हैं।।
विजलेन्स उत्तराखण्ड द्वारा लगातार दूसरे दिन भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्यवाही करते हुए कर्णप्रयाग क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक जयवीर सिंह को रू0 30000/- रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किये जाने के विषय में

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड कैबिनेट ने आबकारी नीति को दी मंजूरी, शराब बिक्री पर सख्त नियम लागू, ओवर रेटिंग करने पर होगा लाइसेंस निरस्त...

शिकायतकर्ता द्वारा सतर्कता अधिष्ठान पर की गयी शिकायत जो उसकी गैरसैण जनपद चमोली स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान की सब दुकान बोईताल जो उसके पार्टनर द्वारा चलायी जा रही है, जिसका नियमित रूप से राजस्व देने के बावजूद भी निकासी पास न होने का भय दिखाने के एवज में, आज दिनांक 6/10/24 को कर्णप्रयाग क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक जयबीर सिंह को शिकायतकर्ता से 30000 रू० (तीस हजार रूपये) रिश्वत लेते हुए उसकी तय की गयी जगह उसके किराये के आवास शक्ति नगर, कर्णप्रयाग जनपद चमोली, से सतर्कता सेक्टर देहरादून, की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी उपरान्त सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम द्वारा अभियुक्त के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल-अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है।