देहरादून उत्तराखंड शासन में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है।। लंबे समय से आबकारी सचिव और कमिश्नर को लेकर कोर्ट से हो रहे निर्देशों के बाद अब शासन ने भी तेज तर्रार आईएएस अधिकारी एल फेनई को प्रमुख सचिव आबकारी बनाया है शासन के द्वारा उनकी जिम्मेदारी के विधिवत आदेश भी जारी कर दिए हैं दरअसल लंबे समय से इस बात को लेकर कोर्ट की ओर से भी पूछा जा रहा था कि एक व्यक्ति दो महत्वपूर्ण पदों पर केसे काबिज है जिसके बाद शासन के द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एल फेनई को प्रमुख सचिव आबकारी की जिम्मेदारी भी सौंप दी है माना जा रहा है कि तेज तर्रार अधिकारी फेनई को विभाग की जिम्मदारी मिलने के बाद सरकारी खजाने को लेकर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई भी हो सकती है।।