उत्तराखंड में थल सेना दिवस को भव्य रुप से मनाया गया। इस कड़ी में अल्मोड़ा जिला स्थित नगर पंचायत भिकियासैंण के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में थल सेना दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से शिरकत करते हुए सभी सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों को सेना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके साहस, त्याग और बलिदान को नमन किया।
मुख्यमंत्री धामी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि देश और प्रदेश में शांति, सुरक्षा और सुख-समृद्धि हमारे वीर जवानों की बदौलत है। वहीं इस कार्यक्रम में विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल और दर्जा राज्य मंत्री कैलाश पंत भी उपस्थित रहे, तो वहीं लोकगायक शिव दत्त पंत ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए, इस दौरान उपजिलाधिकारी याक्षी अरोड़ा ने पूर्व सैनिकों के योगदान की सराहना की।
सैनिक परिवार की सहायता हमारा दायित्व
थल सेना दिवस पर आयोजित भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल द्वारा ध्वजारोहण एवं दीप जलाकर किया गया। वहीं उक्त कार्यक्रम में कार्यक्रम में दर्जा राज्य मंत्री कैलाश पंत विशेष रूप से उपस्थित रहे, उन्होंने सैनिकों और पूर्व सैनिकों को बधाई देते हुए कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा में उनका योगदान अतुलनीय है। उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक शिव दत्त पंत ने देशभक्ति से ओतप्रोत गाथक गीतों की प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह को भाव-विभोर कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी याक्षी अरोड़ा ने पूर्व वीर सैनिकों को बधाई देते हुए कहा कि हम सभी का दायित्व है कि हम वीर सपूतों के बलिदान को स्मरण रखें और उनके स्वजनों की अपनी क्षमता के अनुसार सहायता करें। इस कार्यक्रम में कार्यक्रम में सल्ट, स्याल्दे, गैरसैंण, चौखुटिया, रानीखेत, बेतालघाट और धूराघाट सहित विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों ने भी उपस्थिति दर्ज करवाई। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के जिलाध्यक्ष आशीष बर्मा द्वारा 25 कंबल तथा 85 बच्चों को कॉपियां व लेखन सामग्री वितरित की गई। इस मौके पर गोपाल उप्रेती, भिकियासैंण पूर्व सैनिक संगठन के आनंद कडाकोटी, खुशाल नेगी, राजेंद्र सिंह, कुबेर सिंह कडाकोटी, तारादत्त सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


