मुख्यमंत्री धामी ने किए आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश जारी

ख़बर शेयर करें

राज्य में कल देर रात से हो रही बरसात के बाद मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए ।। इसके साथ ही उन्होंने जिले के तमाम अधिकारियों को भी मौका मुआयना करते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिए हैं ।। राज्य में अब तक 100 से ज्यादा सड़के भूस्खलन के चलते प्रभावित पड़ी है जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त पड़ा है ऐसे में सीएम सड़कों को भी जल्द से जल्द खुलवाने के निर्देश जारी दियेए हैं।।

यह भी पढ़ें -  मेडिकल बनाने को लेकर अस्पताल में डॉक्टरों के बीच हुई मारपीट, स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल... जांच टीम गठित