उत्तराखंड विधानसभा में सीएम धामी आज करेंगे 5370 करोड़ का अनुपूरक पेश

ख़बर शेयर करें

सदन में आज ये 7 विधेयक होंगे पेश

1 :- आइएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक।

2 :- डीआइटी विश्वविद्यालय(संशोधन) विधेयक।

3 :- उत्तराखंड माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक।

4 :- हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक।

5:- उत्तराखंड फल पौधशाला (विनियमन) विधेयक।

6 :- उत्तराखंड नगर निकायों एवं प्राधिकरणों के लिए विशेष प्रविधान (संशोधन) विधेयक।

7 :- उत्तराखंड विनियोग (2021-22 का अनुपूरक) विधेयक।

उत्‍तराखंड विधानसभा मानसून सत्र में आज को पेश होगा 5370 करोड़ का अनुपूरक बजट

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी ने सुनी जन समस्याएं, अधिकारियों को दिए शीघ्र समाधान के निर्देश

विपक्ष ने कोरोना से लड़ाई के मसले पर काम रोको प्रस्ताव लाने की बात कही

जिलों के गठन समेत अन्य मसलों पर विपक्ष की सरकार को घेरने की तैयारी

संसदीय कार्यमंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब सदन में तथ्यों व तर्कों के साथ देगी

यह भी पढ़ें -  बंजारा वाला क्षेत्र में युवक को गोली मारने की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा...

विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में मंगलवार का बिजनेस तय किया गया

आज प्रश्नकाल व शून्यकाल तो चलेंगे ही, वर्ष 2022-22 के लिए अनुपूरक बजट के साथ ही विधेयक भी सरकार की ओर से पेश किए जाएंगे

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शाम चार बजे अनूपूरक बजट पेश करेंगे

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कोरोना से लड़ाई लड़ने में सरकार पूरी तरह विफल रही है। इस मसले पर मंगलवार को काम रोको प्रस्ताव लाया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  रेन वाटर हार्वेस्टिंग व ग्रीन बिल्डिंग के मानकों का हो सख्ती से पालन

उन्होंने बताया कि राज्य में जिलों के गठन, नंदा गौरा योजना के लाभार्थियों को लाभ न मिलने, जाति प्रमाणपत्र निर्गत करने में जनसामान्य के समक्ष आ रही दिक्कतों और धारचूला क्षेत्र में नेटवर्किंग की समस्या जैसे विषयों को नियम-58 के तहत लाया जाएगा।