मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा परिसर में अपनी मांगों को लेकर बैठे पिरान कलियर के विधायक फुरकान अहमद और भगवानपुर की विधायक ममता राकेश के पास गये और उनकी बातों को सुना। मुख्यमंत्री ने दोनों विधायको को अपने कार्यालय कक्ष में वार्ता के लिये आमंत्रित किया। बैठक में दोनों विधायको ने विस्तार से अपनी बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि मांगों के समाधान के लिए हरसम्भव प्रयास किया जाएगा। बैठक में सचिव अमित नेगी भी उपस्थित थे।