स्वास्थ्य विभाग में बंपर नियुक्तियों का रास्ता साफ

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में बंपर नियुक्तियों का रास्ता साफ हो गया है जल्द ही राज्य में 763  डॉक्टर 1412 नर्सेज व 80 एक्सरे टेक्नीशियन के पदों पर नियुक्ति की तैयारी की जा रही है। डॉक्टरों के पदों का अधियाचन  चिकित्सा चयन आयोग को भेजा जा चुका है जबकि नर्सेज और एक्सरे टेक्नीशियन के पदों के लिए  अध्याचन  इस हफ्ते चिकित्सा चयन आयोग को भेज दिया जाएगा।। जिसके बाद माना जा रहा है कि 3 महीने के भीतर सभी पदों पर नियुक्ति कर  उनको अस्पतालों में तैनाती दे दी जाएगी। लगातार स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति की मांग होती रही है अब अधिकारियों के द्वारा अस्पतालों में नियुक्ति को लेकर गंभीरता दिखाते हुए 3 माह के भीतर सभी पदों पर नियुक्ति का दावा किया गया है डीजी हेल्थ डॉ0 अमिता उप्रेती ने बताया कि शासन से अनुमति मिल चुकी है अब जल्द ही प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी जिससे सभी अस्पतालों में रिक्त पड़े पदों को भरा जा सकेगा।