उत्तराखंड विधानसभा चुनाव मतदान संपन्न हो चुका है और बढ़ा हुआ मतदान हमेशा से ही सरकार के खिलाफ माना जाता रहा है।। ऐसे में भाजपा 60 के नारे को सार्थक बताते हुए सरकार बनाने का दावा कर रही है तो वहीं कांग्रेसी भी सरकार बनाने के दावे से पीछे नहीं है।। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है जिसको लेकर अब कयास बाजी का दौर भी शुरू हो गया है जहां भाजपा के नेता अपनी सरकार प्रचंड बहुमत के साथ बनाने का दावा कर रहे हैं।।राज्य में बड़े हुए पोलिंग प्रसेंटेज का को लेकर सीएम धामी ने कहा कि 65% से अधिक मतदान भाजपा के पक्ष में है जिससे राज्य में एक बार फिर भाजपा की भारी बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है उन्होंने कहा कि 2022 चुनाव में भाजपा को लोगों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिला है जो वोट में तब्दील होकर 10 तारीख को सबके सामने आ जाएगा उन्होंने कहा कि भाजपा प्रचंड बहुमत की सरकार बना कर एक बार फिर इतिहास रचने का काम करेगी।। कांग्रेस के नेता भी 50 पार सीटों के साथ अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं कांग्रेसी नेताओं के अनुसार सरकार से नाराजगी ही बड़े हुए पोलिंग परसेंटेज को दर्शाता है।। जब-जब पोलिंग परसेंटेज बड़ा है तब तक सरकार को विदाई का सामना करना पड़ा है उन्होंने कहा कि इस बार जनता ने कांग्रेस को सत्ता में लाने का मन बनाया है जो पोलिंग के माध्यम से सबके सामने आ गया है।। वहीं आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता उमा शिशोदिया ने कहा कि राज्य की जनता ने विषम परिस्थितियों में भी वोट डाला है जो सरकार के खिलाफ है 10 तारीख को बड़े हुए वोट परसेंटेज की हकीकत भी सबके सामने आ जाएगी।। कुल मिलाकर बड़े हुए वोट परसेंटेज को लेकर भले ही राजनीतिक दल अपने-अपने तर्क देकर अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हो लेकिन हकीकत तो 10 तारीख को ही सबके सामने आएगी कि आखिरकार बढ़े हुए वोट परसेंटेज का किसको फायदा और किस को नुकसान हुआ है।।