खटीमा में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया वृक्षारोपण,

ख़बर शेयर करें

खटीमा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पर्यावरण संरक्षण के लिए दिए गए प्रेरणादायी आह्वान को आत्मसात करते हुए आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत अपनी माता तुलसी देवी के साथ वृक्षारोपण किया। यह भावनात्मक और प्रेरणादायक क्षण न केवल मातृस्नेह का प्रतीक बना, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता का भी सशक्त संदेश लेकर आया।

यह भी पढ़ें -  आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: देहरादून व ऋषिकेश में अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज़

मुख्यमंत्री धामी ने आम का पौधा रोपते हुए कहा कि जिस प्रकार एक माँ हमें जीवन देती है, उसी प्रकार एक पेड़ भी हमें प्राणवायु देता है। ‘एक पेड़ माँ के नाम’ जैसा अभियान केवल वृक्षारोपण का कार्य नहीं, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव और पर्यावरणीय जिम्मेदारी का प्रतीक है। उन्होंने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे भी अपने माता-पिता के नाम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल को जीवन का हिस्सा बनाएं।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष निर्देश पर “स्प्यूरियस ड्रग्स”के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग का ऑपरेशन क्लीन

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, पर्यावरण प्रेमी, स्कूली छात्र और आम नागरिक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल अधिकाधिक वृक्षारोपण करना है, बल्कि पौधों के प्रति भावनात्मक जिम्मेदारी विकसित करना भी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और हर जनसहभागिता को इसमें शामिल करने के लिए इस प्रकार के अभियान चलाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड सचिवालय में नई स्थानांतरण नीति लागू: एक अनुभाग में केवल 5 साल की तैनाती की अनुमति, दोबारा नहीं मिलेगी अनुभाग जिम्मेदारी...

‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान को जनआंदोलन में बदलने के लिए सरकार द्वारा स्कूल, पंचायत और सामाजिक संगठनों को भी शामिल किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने अंत में संदेश दिया कि पेड़ लगाना सिर्फ एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि पीढ़ियों के लिए उपहार देने जैसा है।