मुख्यमंत्री धामी ने किया नेशनल पैरालंपिक पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप का वर्चुअल शुभांरभ

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शुक्रवार को रुड़की स्थित कोर यूनिवर्सिटी में आयोजित प्रतियोगिता नेशनल पैरालंपिक पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप का वर्चुअल शुभांरभ किया, इस दौरान देशभर के कई खिलाड़ी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बीता दशक भारतीय खेलों का स्वर्णिम अध्याय रहा है, इस कालखंड में पैरा खिलाड़ियों की ऐतिहासिक उपलब्धियों ने भारत का खेल परिदृश्य पूरी तरह परिवर्तित किया है। मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि दिव्यांग खिलाड़ियों की सफलता अदम्य इच्छाशक्ति का प्रतीक है, इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने अवनी लेखरा, सुमित अंतिल, शीतल देवी सहित कई दिव्यांग खिलाड़ियों का उल्लेख किया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मनरेगा बनाम VB-GRAMG, पक्ष-विपक्ष के बीच तीखे तंज की गहमा-गहमी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खेल नीति से यह नया भारत जीते के लिए खेलने वाला देश बना है, क्योंकि ‘खेलो इंडिया’ और खेल बजट में तीन गुना वृद्धि से खिलाड़ियों की खेल प्रतिभाएं निखर रही हैं। मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड में आयोजित हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों का जिक्र करते हुए कहा कि राष्ट्रीय खेलों के बाद उत्तराखंड ‘देवभूमि’ के साथ बना ‘खेलभूमि’ का दर्जा भी प्राप्त कर चुका है, क्योंकि 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने कुल 103 पदकों पर जीत हासिल करी थी और उत्तराखंड को 7वां स्थान भी प्राप्त हुआ था।