मुख्यमंत्री धामी ने सुनी जन समस्याएं, अधिकारियों को दिए शीघ्र समाधान के निर्देश

ख़बर शेयर करें

देहरादून। शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में जनसुनवाई करते हुए प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों की समस्याओं का शीघ्र, समयबद्ध और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री के समक्ष पहुंचे नागरिकों ने व्यक्तिगत, सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याएं उठाईं। इनमें बिजली, पानी, सड़क, अतिक्रमण, भूमि विवाद, आर्थिक सहायता तथा अन्य जनसरोकारों से जुड़े मुद्दे प्रमुख रूप से शामिल थे। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समस्याओं का तत्काल परीक्षण कर शीघ्र समाधान करें।

यह भी पढ़ें -  रेन वाटर हार्वेस्टिंग व ग्रीन बिल्डिंग के मानकों का हो सख्ती से पालन

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जन सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आम जनता को सरकारी तंत्र से राहत मिलनी चाहिए और उनकी समस्याओं का समाधान समय पर होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे फील्ड में सक्रिय रहकर जनसमस्याओं को सुनें और समाधान सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा 10वी और 12वी कक्षा का रिजल्ट सभापति मुकुल कुमार सती ने किया घोषित..

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जनता और सरकार के बीच सीधा संवाद स्थापित किया जा रहा है, जिससे जनता को अपनी बात सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का अवसर मिल रहा है। यह पहल पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

यह भी पढ़ें -  पहले इलाज के दौरान नवजात की मौत और फिर उसी परिवार को ड्रामा ना करने की नसीहत.... दून मेडिकल कॉलेज का बेलगाम सिस्टम ढा रहा मरीजों पर सितम, देखिए वीडियो...

जनसुनवाई के दौरान सचिव शैलेश बगोली, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह एवं मुख्यमंत्री कार्यालय के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

सरकार की इस पहल से जनता में विश्वास और अपेक्षा दोनों बढ़े हैं। मुख्यमंत्री धामी की यह जनसंवेदना पूर्ण पहल प्रशासन को अधिक संवेदनशील और उत्तरदायी बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है।

Ad