सावधान…आपदा को अवसर ना बनाएं, दवाओं और उपकरणों की हुई कालाबाजारी तो जाना पड़ सकता है जेल

ख़बर शेयर करें

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कालाबाजारी की घटनाएं भी अक्सर हो रही हैं। ऐसे में पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी की कार्रवाई भी जारी है कोविड-19 के लिए इंफोर्समेंट नोडल अधिकारी IG अमित सिन्हा का कहना है कि प्रदेश में अलग-अलग घटनाओं पर कार्रवाई की जा रही है लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है आईजी अमित सिन्हा का कहना है कि लोगों को यह समझने की जरूरत है कि वह इस मुश्किल की घड़ी में फायदा ना उठाएं कालाबाजारी से बचें । प्रदेश में कोविड संबंधित दवाओं की कालाबाजारी को लेकर आइजी अमित सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि नैनीताल, उधमसिंह नगर, देहरादून और हरिद्वार में लगातार राज्य सरकार द्वारा कार्रवाई की जा रही है। बीते 2 दिन में चार लोग कालाबाजारी के मामले में गिरफ्तार किए गए हैं। इसके साथ ही साथ ऑक्सीजन सिलेंडर भी पुलिस द्वारा बरामद किये गये है। प्रदेश की जनता को जहां भी कालाबाजारी जैसे सूचना मिले तत्काल पुलिस को संपर्क करें जिसके लिए 112 पर जानकारी दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें -  मेडिकल बनाने को लेकर अस्पताल में डॉक्टरों के बीच हुई मारपीट, स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल... जांच टीम गठित