मसूरी, उत्तराखंड | राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों और आगामी पर्वतीय पर्यटन सीजन को देखते हुए उत्तराखंड आबकारी विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया है। विभाग ने शनिवार को मसूरी की ओर आने वाले मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। विशेष रूप से कोलूखेत और कोठाल गेट पर वाहनों की गहन तलाशी ली गई, जिसमें भारी मात्रा में बाहर से लाई जा रही अवैध शराब बरामद की गई।
अभियान की निगरानी कर रहे आबकारी निरीक्षक वी.के. जोशी ने जानकारी दी कि अभियान के दौरान कई वाहन संदिग्ध पाए गए। तलाशी लेने पर उन वाहनों से अलग-अलग ब्रांड की शराब की बोतले बरामद हुईं, जिन्हें बिना वैध परमिट राज्य में लाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि पकड़ी गई शराब की मात्रा व मूल्य का आंकलन किया जा रहा है, और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
वीके जोशी ने स्पष्ट किया कि उत्तराखंड में बाहरी राज्यों से शराब लाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है और इसके उल्लंघन पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वे ऐसे कार्यों में लिप्त न हों और अवैध शराब की जानकारी मिलने पर तुरंत विभाग को सूचित करें।
यह कार्रवाई राज्य में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य चुनावों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना और नशे के कारोबार पर लगाम कसना है।
