सोमवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हिमालयन ड्रग कम्पनी में कोविड उपचार हेतु निर्मित कोविड ट्रांजिट सुविधा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कम्पनी के एमडी डा0 एस फारुख ने बताया कि कोविड उपचार के लिए कम्पनी ने यह पहल कोविड संक्रमण के रोकथाम के लिए की है। उन्होनें कहा कि सरकार जनता को भरपूर सहयोग प्रदान कर रही है और देहरादून के कोविड प्रभारी मंत्री गणेश जोशी स्वयं लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इस अवसर पर डा0 एस फारुख, डा0 सुमित आर्य, डा0 सुमन, इकरा आदि उस्थित रहे।दूसरी ओर, काबीना मंत्री ने अपने न्यू कैंट रोड़ स्थित कैम्प कार्यालय से प्रदेश के पर्वतीय जनपद पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, चमोली एवं उत्तरकाशी के लिए कंसंट्रेटर, सैनिटाईजर, भाप लेने वाली मशीन, डिजीटल सेनिटाईजेशन मशीन, साबुन, आक्सीमीटर, फेस शिल्ड एवं दवाईयां भेजी। मंत्री ने कहा कि पर्वतीय जनपदों के दूरस्थ गांवों में मदद की आवश्यकता है। उन्होनें कहा कि इस वक्त सभी सामाजिक संस्थाऐं आगे आकर सहयोग कर रही हैं।