जिला आबकारी अधिकारी का चला चाबुक… नियम विरुद्ध शराब परोसने वाले दो बार के लाइसेंस किए निरस्त…

ख़बर शेयर करें

देहरादून, देहरादून जनपद में कौड़ियों के भाव शराब के मयखाने खुले हैं जहां पर नियमों और कानून का उल्लंघन आए दिन देखा जाता है जिसकी शिकायतें लगातार जिला आबकारी अधिकारी से लेकर शासन और सरकार तक पहुंचती है अब जिला आबकारी अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कैनाल रोड स्थित दो शराब बार का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की है ।। उन्होंने बताया कि नियमों का उल्लंघन करते हुए शराब परोसने के मामले में यह कार्रवाई की गई है लगातार शराब बार संचालकों को निर्देश जारी होते रहे है कि नियमों के तहत ही बार का संचालन किया जाए लेकिन सरकारी हिदायत को ठेंगा दिखाते हुए बार संचालकों के द्वारा मनमर्जी की जा रही थी जिस पर यह कार्रवाई की गई है।।गलत तरीके से शराब परोसने वाले दो बार के लाइसेंस निरस्त किए गए है जिनमे केनाल रोड स्थित विनोम क्लब, व Cafe Turquoise Cottage शामिल है