स्वास्थ्य विभाग में हुए बंपर तबादले, महानिदेशालय स्तर से किए गए आदेश जारी…

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने आज पैरा मेडिकल संवर्ग के अंतर्गत नर्सिंग संर्वग/लैब टैक्नीशियन संवर्ग/फार्मासिस्ट संवर्ग / दृष्टिमितिज्ञ संवर्ग/एक्स-रे टैक्नीशियन संवर्ग / फिजियोथैरेपिस्ट संवर्ग / कुष्ठ संवर्ग के कार्मिकों के स्थानान्तरण आदेश जारी किए।। महानिदेशालय स्तर पर गठित स्थानान्तरण समिति के निर्णय के बाद आज आदेश जारी कर दिए गए लंबे समय से तमाम मुलाजिमों को तबादलों का इंतजार था जिस पर आज महानिदेशालय ने अपनी अंतिम मोहर लगा दी। अधिकारियों के द्वारा इस बार प्रत्येक मुलाजिम के तबादला आदेश पृथक रूप से जारी किए गए हैं जिससे तबादलों को लेकर किसी प्रकार का कोई वाद दायर होता है तो उसे दूसरे मुलाजिमों के तबादलों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।।