2 नवंबर से स्कूलों के खुलने का समय निर्धारित होने के बाद अब यातायात को लेकर भी अधिकारी खासे सजग दिखाई दे रहे हैं। जिलाधिकारी देहरादून आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि स्कूलों को खोले जाने के साथ ही यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करना भी एक बड़ी चुनौती है ऐसे में यातायात व्यवस्था को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी के समय पर वैकल्पिक मार्ग भी खोले जाएंगे। जिससे स्मार्ट सिटी का काम भी प्रभावित ना हो और लोगों को किसी प्रकार की समस्या भी ना हो।