देहरादून में कांग्रेस द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में महिला कांग्रेस सहित युवा कांग्रेस के कई कार्यकर्ता व् नेता मौजूद थे। कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व् पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी सिरकत की। इस दौरान कार्यक्रम में लोगों ने एक दूसरे को रंग लगाया व् होली गीत व् नृत्य भी किया। वहीँ कार्यक्रम में कांग्रेसियों में एकजुटता भी देखने को मिली। कार्यक्रम में आये पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रदेश वासियों को होली की शुभकामनाये दी और कहा कि होली के रंग सबके जीवन खुशियां लाये। वहीँ हरीश रावत ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उत्तरखंड के लोगों ने भाजपा के नेताओं के बयानों सहित गॉर्ड ऑफ ऑनर पर तीखी प्रतिक्रिया दी और लट्ठ बर्षाये है कि भाजपा फिर कभी गॉर्ड ऑफ ऑनर नहीं ले पायेगी। कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर उन्होंने कहा कि सबको सतर्क रहने की जरुरत है।