मतदान केंद्र में जाने से पहले बॉडी टेम्प्रेचर की होगी जांच, उसके बाद होगा मतदान

ख़बर शेयर करें

देहरादून, राज्य में होने जा रहे हैं चुनाव और कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग ने स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से तमाम डॉक्टरों को चुनाव संबंधित ड्यूटी को लेकर ट्रेनिंग दी जा रही है 14 तारीख को होने वाले मतदान के दौरान पोलिंग बूथ में आने वाले मतदाताओं की स्क्रीनिंग के बाद ही उन्हें वोट डालने दिया जाएगा ।। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने बकायदा नोडल अधिकारी भी तैनात कर दिए हैं ।। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि चुनाव के दौरान संक्रमण न फैले इस को लेकर तैयारियां की जा रही हैं उन्होंने कहा कि बॉडी टेंपरेचर सही पाए जाने के बाद ही मतदान केंद्र तक मतदाता को भेजा जाएगा ।। इसके साथ ही जिन का बॉडी टेंपरेचर सही नहीं होगा उनको अलग से मतदान करने के लिए भेजा जाएगा जिसके लिए पीपीई किट व ग्लब्स पहनाने के बाद मतदान कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे देहरादून, सीएम धामी ने किया स्वागत, हर्षिल के लिए होंगे रवाना