शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के जन्मदिन के मौके पर कई जगह पर हुआ रक्त दान और वृक्षारोपण

ख़बर शेयर करें

विद्यालयी शिक्षा मंत्री, अरविन्द पाण्डेय के जन्मदिवस के मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं ‘अरविन्द पाण्डेय फैन क्लब’ द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों के विभिन्न स्थानों में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण एवं फल, जूस और मास्क वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं ‘अरविन्द पाण्डेय फैन क्लब’ द्वारा श्रीनगर, ऋषिकेश, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रपुर, कोटद्वार, टिहरी, रुद्रप्रयाग, सिटी ब्लड बैंक आराघर देहरादून, दून अस्पताल देहरादून, एम्स ऋषिकेश में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया।हल्द्वानी और बेतालघाट, जनपद नैनीताल एवं काशीपुर जनपद उधमसिंह नगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिला चिकित्सालय बौराड़ी जनपद टिहरी और चम्पावत में फल, जूस और मास्क वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।साथ ही ‘अरविन्द पाण्डेय फैन क्लब’ द्वारा पौड़ी में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर, जनपद चम्पावत में डॉक्टरस, हेल्थ वर्कर्स, नर्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया गया तथा कोविड मरीजों, मरीजों के तीमारदारों के लिए प्रोटीन पाउडर प्रदान किये गए।