इलाके में महिलाओं के साथ बढ़ रही छेड़छाड़ की घटनाओं को लेकर ब्लॉक प्रमुख सख्त

ख़बर शेयर करें

विकासखंड दुगड्डा के घाड़ क्षेत्र के रामडी में महिलाओं के साथ बढ़ रही छेड़छाड़ की घटनाओं को लेकर एसडीएम कोटद्वार से हुई वार्ता पर तहसीलदार व पटवारियों सहित प्रशासन की टीम को मौके पर बुलाकर निरक्षण करवाया गया । ब्लाक प्रमुख को कोटद्वार-रामड़ी, ऐता- रामड़ी एवं ऐता- चरेख सड़को में घूमने के नाम से आने वाले बाहरी असमाजिक तत्वों द्वारा स्थानीय लोगों एवं महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने की घटनाएं हुई उसको लेकर स्थानीय महिलाओं को अपने घरेलू काम को छोड़कर सड़कों पर उतरने को मजबूर होना पड़ा। उनकी इस गम्भीर समस्याओं को लेकर ब्लाक प्रमुख रुच्ची कैंतुरा द्वारा प्रशासन की टीम से वार्ता कर उक्त सड़को सहित क्षेत्र की अन्य सड़कों में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को रोकने हेतु उचित कार्रवाही करने निर्देश दिए।
जिसको लेकर प्रशासन टीम से तहसीलदार द्वारा पूर्ण रूप से आश्वासन दिया गया कि शीघ्र हर दिन स्थानीय पुलिस की टीम को गश्त करवाई जाएगी।