, भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा कल से शुरू होने जा रही है इसको लेकर भाजपा नेताओं ने तैयारी पूरी कर ली है भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि कल जन आशीर्वाद यात्रा का आगाज हरिद्वार के नारसन बॉर्डर से होगा और यात्रा देहरादून की विधानसभाओं में पहुंच कर जनता का आशीर्वाद लेगी।। उन्होंने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट कल से यह यात्रा शुरू करने जा रहे हैं जो प्रदेश की अलग-अलग विधानसभाओं में पहुंचकर जनता का आशीर्वाद लेने का काम करेंगे।। उन्होंने कहा कि 16 तारीख से शुरू हो रही यात्रा 18 तारीख को समाप्त होगी उन्होंने कहा कि है यात्रा देहरादून हरिद्वार ऋषिकेश डोईवाला के बाद जसपुर जायेगी।।