भाजपा प्रवक्ता कैंथोला का ट्वीट बना रहा दिनभर चर्चाओं का विषय

ख़बर शेयर करें

देहरादून, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला का ट्वीट आज पूरे दिन चर्चाओं में रहा उन्होंने इशारो इशारो निशाना साधते हुए कांग्रेस के बड़े नेताओं को गेल ब्लद बता दिया उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि जो बेल हल लगाते हुए घुटनों के बल खेत में लेट जाता है कॉन्ग्रेस वहीं गेर ब्लद हो गई है। हालांकि विपिन कैंथोला के ट्वीट की चर्चाएं राजनीतिक गलियारों में आज पूरे दिन जोरों पर दिखाई दी ।। उनके ट्वीट पर राजनीति के जानकार कयास भी लगा रहे हैं कि आखिरकार यह ट्वीट किस पर टारगेट करते हुए किया गया है