राज्य कैबिनेट में महत्वपूर्ण मंत्रालय देखने वाले यशपाल आर्य ने भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा तो अब कई बड़े खुलासे भी होने लगे हैं ।। आज प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बीच ढाई घंटे से ज्यादा चली चर्चा के बाद मदन कौशिक ने हरक सिंह रावत और पार्टी के बीच सब कुछ ठीक-ठाक होने का दावा किया तो वहीं उन्होंने यशपाल आर्य के पार्टी छोड़े जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि यशपाल आर्य ने खुद ही अपने क्षेत्र से अपनी हार को सुविकार कर लिया था जिसके चलते वह पार्टी छोड़कर चले गए।। गौरतलब है कि यशपाल आर्य के जाने से पहले ऑल इज वेल का दावा करने वाले नेताओं की बातें उनके जाते ही बदल गई हैं।। प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि हरक सिंह रावत भाजपा में ही है और 2022 का चुनाव पार्टी हाईकमान उन्हें कहां से लड़ाएगी यह पार्टी हाईकमान को तय करना है।। उन्होंने कहा कि हरक सिंह रावत का 10 से ज्यादा सीटों पर प्रभाव है। वही कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने सब कुछ ठीक होने के साथ ही ये भी कहा कि यदि मुझे कहीं जाना होगा तो में चर्चा वर्चा नहीं करूंगा ठाकुर आदमी हूँ सीधा छोड़कर चले जाऊंगा।। हरक सिंह रावत के इस तरीके के बयान संदेह जरूर पैदा करते हैं कि पार्टी में ऑल इज वेल एक तरफ से ही चल रहा है दूसरी तरफ के तेवर कुछ और ही बया कर रहे है।।