भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक बोले कांग्रेस ने 4 साल विपक्ष रहकर किया सिर्फ टाइम पास

ख़बर शेयर करें

देहरादून । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि सल्ट विधान सभा उप चुनाव में भाजपा विकास कार्यों के बूते जनता के बीच जा रही है और पार्टी के कार्यकर्ता एकजुट है। जबकि विपक्षी कांग्रेस अपनी हालत को पहले ही समझ चुकी है और अब महंगाई और बेरोजगारी जैसे विषयो पर भ्रामक प्रचार कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अभी यह बता रही है कि पार्टी के घोषित प्रत्याशी गंगा पन्चोली प्रीतम खेमे की है या हरीश रावत पक्ष की है।

यह भी पढ़ें -  मेडिकल बनाने को लेकर अस्पताल में डॉक्टरों के बीच हुई मारपीट, स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल... जांच टीम गठित

भाजपा अध्यक्ष कौशिक ने कांग्रेस में सल्ट चुनाव को लेकर चर्चा नहीं बल्कि टिकट दिलाने में कौन महारथी है और किसने आखिरी क्षणो में टिकट कटवाया इसे लेकर महिमामंडन हो रहा है। कांग्रेस ने 4 साल ऐसे ही व्यतीत कर दिए और विपक्ष की भूमिका का भी निर्वहन नहीं कर पाई। स्व. सुरेंद्र सिंह जीना ने कभी भी विकास कार्यों के लिए समझौता नहीं किया और यह विपक्षी विधायक भी जानते हैं। वह अपनी सरकार हो या विपक्ष की, लेकिन वह विकास कार्यों के लिए हर समय मुखर रहते थे। सल्ट में उन्होंने अनगिनत कार्य किये और आखिरी क्षणो तक क्षेत्र के लिए चिन्तित रहे।

यह भी पढ़ें -  मेडिकल बनाने को लेकर अस्पताल में डॉक्टरों के बीच हुई मारपीट, स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल... जांच टीम गठित

सरकार ने 4 साल में रोजगार , कृषि, बागवानी, किसान और महिलाओंं के हित में अनेक योजनाओं को लागू कर उन्हें आत्म निर्भर बनाने की दिशा में कार्य किया। भाजपा इसी कारण जनता के बीच में है और स्व. जीना के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए उनके भाई को प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा निश्चित रूप से बड़ी जीत की ओर अग्रसर है जबकि कांग्रेस को एक बार फिर अपनी जमीनी हकीकत से रूबरू होना पड़ेगा।