भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ खेली फूलों की होली

ख़बर शेयर करें

खबर देहरदून से है जहां आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के यमुना कॉलोनी स्तिथ आवास पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  वहीं इस होली मिलन  कार्यक्रम में खूब जमकर फूलों की होली खेली गयी। इस मोके पर बीजेपी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।  वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएँ दी और  कहा कि ‘‘होली का पर्व सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली के रंग लेकर आये हर्ष और उल्लास के रंगों से भरपूर होली का पर्व आपसी मतभेदों और कटुता को भुलाकर एक दूसरे के प्रति प्रेम-भाव और सहयोग को प्रोत्साहित करने का पर्व है. साथ ही मदन कौशिक ने कोविड-19 के प्रति जागरूक एवं सतर्क रहकर सभी सावधानियों के साथ होली पर्व मनाने की अपील भी की है।