भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना का निधन

ख़बर शेयर करें

बीजेपी विधायक सुरेंद्र कुमार जीना का दिल्ली में निधन हो गया है।काफी लंबे समय से वे दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थे।बताया जा रहा है कि जीना पिछले कुछ समय से कोरोना पॉसिटिव होने के चलते अस्पताल में भर्ती थे।इससे पहले उनकी पत्नी का निधन का भी हो गया था।उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ था।कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत भी उनसे मिलने दिल्ली पहुंचे थे।सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित तमाम बड़े नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है।विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना के निधन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भगत ने शोक जतायाविधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशी धर भगत ने गहरा शोक व्यक्त किया है।भगत ने कहा कि जीना हमारे युवा ,ऊर्जावान व योग्य कार्यकर्त्ता व विधायक थे।हमेशा संगठन व जनहित में सक्रिय रहते थे। वे एक शालीन व्यक्ति थे और वे हर वर्ग में लोकप्रिय थे ।