आज रेसकोर्स क्षेत्र की बहुआयामी पेयजल योजना (लागत रू० 237.15 लाख) के उच्च जलाशय (800 कि०ली० क्षमता एवं 21 मी० स्टेजिंग) ट्यूबवैल, राईजिंग मेन एवं पम्प हाउस के निर्माण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान राजपुर रोड़ विधानसभा के विधायक खजानदास के द्वारा किया गया उन्होंने कहा कि रेसकोर्स , क्षेत्र के आस-पास के क्षेत्रों में पेयजल की समस्या के निदान की माँग लोगो के द्वारा लगातार की जा रही थी और आये दिन क्षेत्रवासियो को टेंकरो व अन्य माध्यमो से इलाके में पेयजल की आपूर्ति हेतु भटकना पड़ता था जिस कारण हमेशा क्षेत्रवासियों की पेयजल समस्या के निवारण की चिन्ता बनी रहती थी। उन्होनें खुशी जाहिर करते हुये बताया कि आज राज्य सैक्टर कार्यक्रम के तहत लोगो की पेयजल समस्या के समाधान के लिए रू० 237.15 लाख के कार्य का शुभारम्भ कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्वचछ पेयजल के बिना स्वस्थ शरीर की परिकल्पना नहीं की जा सकती हैं लोगो को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना ही सरकार की पहली प्राथमिकता हैं। उन्होने कहा कि उक्त योजना का कार्य नियत समय 09 माह में पूर्ण कर लिया जायेगा तथा 09 माह के बाद क्षेत्रवासियों को उक्त योजना से पर्याप्त मात्रा में सुचारू पेयजल आपूर्ति शुरू हो जायेगी।