योन शोषण के मामले में घिरे भाजपा विधायक का होगा डीएनए

ख़बर शेयर करें

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) कोर्ट देहरादून ने दुष्कर्म के आरोपी महेश नेगी को डीएनए के लिए ब्लड सैंपल देने के आदेश दिए हैं। उन्हें बृहस्प‌तिवार को देहरादून सीजेएम कोर्ट में उपस्थित होना होगा। इसके लिए दून अस्पताल प्रबंधन को भी डीएनए सैंपल के लिए टीम भेजने के आदेश कोर्ट ने दिए हैं। पीड़िता का दावा है कि उसकी बेटी के जैविक पिता विधायक महेश नेगी ही हैं। वर्तमान में इस मुकदमे की विवेचना महिला थाना श्रीनगर के द्वारा की जा रही है। अधिवक्ता बचाव पक्ष एसपी सिंह ने ये जानकारी दी है।