देहरादून, भारतीय जनता पार्टी की टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह out of coverage
भाजपा की लिस्ट हो रही सोशल मीडिया पर वायरल
पार्टी के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बिष्ट ने खुद संगठन को इसकी जानकारी दी
जिसका पत्र अब सोशल मीडिया में जमकर हो रहा है वायरल
दरअसल उत्तराखंड भाजपा ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए हर विधानसभा और लोक सभा क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित किए थे
इसमें सभी सांसदों और मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई थी।
कार्यक्रमों में सभी से समन्वय का जिम्मा पार्टी के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट को दिया गया था।
उनकी ओर से तैयार किए गए कार्यक्रम में सभी नेताओ और मन की बात के लिए चिह्नित स्थान का जिक्र किया गया है।
टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह के नाम के आगे लिखा गया है कि उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
इससे सांसद माला राज्यलक्ष्मी और प्रदेश संगठन के बीच का तालमेल भी खुलकर सामने आया है।
हालंकि बीजेपी नेताओं का साफतौर पर कहना है कि टिहरी सांसद पूरी तरह से पार्टी के संपर्क में है।
सोशल मीडिया में जो पत्र वायरल हुआ है, उसमे मिस प्रिंटिंग हुई है।
वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि भाजपा के नेता सिर्फ संख्या बढ़ाने के लिए ही ऐसे नेताओं को चुनाव में खड़ा करते हैं जिनका जन भावनाओं से कोई सरोकार ही नहीं होता
