दिल्ली/देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आज भाजपा ने अपनी दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। भाजपा 59 उम्मीदवारों की लिस्ट पहले ही जारी कर चुकी थी, बुधवार को 9 नामों ऐलान कर दिया गया है।
भाजपा ने कोटद्वार, केदारनाथ, झबरेड़ा, पिरान कलियर, जागेश्वर, रानीखेत, लालकुआं, हल्द्वानी, रुद्रपुर सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है।
डोईवाला और टिहरी सीट पर सस्पेंस बरकरार
भाजपा ने रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल और झबरेड़ा से देशराज कर्णवाल का टिकट काट दिया है और रुद्रपुर से ज़िलाध्यक्ष शिव अरोड़ा और झबरेड़ा राजपाल सिंह पर दांव खेला है।